Amit Singh
Ranchi : केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय जल जीवन मिशन द्वारा राज्यों को पहली खेप के रुप में 15000 करोड़ रुपए जारी किया है. मगर झारखंड के लिए पैसा रीलिज नहीं किया गया. वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के लिए कुल बजट 50,011 करोड़ रुपए है. इसमें झारखंड सरकार को 5200 करोड़ रुपए का आवंटन मिला है. केंद्र सरकार ने हर घर जल योजना के 5200 करोड़ पर रोक लगा दिया है. अन्य राज्यों के साथ पहली खेप में झारखंड के लिए राशि निर्गत नहीं किया गया है. झारखंड को पिछले बजट राशि में से बचे हुए 137 करोड़ खर्च करने के लिए कहा गया है.
केंद्र ने झारखंड सरकार को तेजी से काम करने को कहा है. केंद्र ने कहा है कि इस योजना के तहत एससी-एसटी आबादी वाले गांवों, आदिवासी क्षेत्रों और बस्तियों को ध्यान में रखा जाए. केंद्र सरकार ने प्राथमिकताएं तय करते समय समानता और समावेश के सिद्धांत पर जोर देने की सलाह दी है. जल शक्ति मंत्रालय, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को लागू करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर एक रोडमैप तैयार कर रहा है. इसका उद्देश्य 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण घर में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराना है.
इसे भी पढ़ें – राज्य पुलिस सेवा के 71 पुलिस अफसरों को नहीं मिल पा रही प्रोन्नति
वित्तीय वर्ष 20-21 में 435 करोड़ ही खर्च कर सका पेयजल विभाग
झारखंड को वित्तीय वर्ष 2020-21 में हर घर जल योजना के तहत 572.24 करोड़ रुपए का केंद्रीय अनुदान आवंटित किया गया था. झारखंड सरकार की ओर से 435.24 करोड़ रुपये की ही निकासी हो सकी है. अभी भी आवंटित राशि में से 137 करोड़ रुपए बचा हुआ है. जिसको खर्च करने के बाद चालू वित्तीय वर्ष के आवंटित राशि को निर्गत किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में झारखंड को जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की शुरुआत करने के लिए केंद्रीय अनुदान के रूप में लगभग 5200 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है.
मिशन के तहत 2022 तक 7.50 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य
झारखंड सरकार ने साल 2024 तक हर ग्रामीण परिवार को नल से जल पहुंचाने की योजना बनाई है. वर्तमान में झारखंड के 54 लाख ग्रामीण घरों में से, केवल 4.37 लाख घरों में चालू घरेलू नल कनेक्शन हैं. साल 2019-20 में केवल 98,000 नल कनेक्शन दिया गया. पेयजल विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 तक 7.50 लाख घरों में पाइप लाइन से पानी पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस वर्ष अब तक मात्र 23 हजार कनेक्शन दिए जा सके हैं.
झारखंड में हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन देने का काम बंद
वाटर कनेक्शन देने का काम अभी पूरी तरह से बंद है. अगस्त, 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा के बाद से लेकर अब तक राज्य में 4 लाख से अधिक नल जल कनेक्शन प्रदान किया गया है. वर्ष 2024 तक ‘हर घर नल जल’ योजना के तहत एक-एक घर को कनेक्शन देने की बात है. राज्य में अब तक केवल 315 गांवों को ही ‘हर घर नल जल’ गांव घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि इन गांवों के हर घर में नल जल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें –RBI रिपोर्ट में खुलासा, कोरोना काल में बैंकों की जगह लोग घर में रख रहे कैश
[wpse_comments_template]