ने हर घर जल योजना के 5200 करोड़ पर लगायी रोक, पिछले बजट का 137 करोड़ खर्च नहीं कर सका विभाग
हमसफर एक्सप्रेस में सोमवार को सभी 1225 टिकट बुक हो गये
रेलवे सूत्रों के मुताबिक हमसफर एक्सप्रेस में सोमवार को सभी 1225 टिकट बुक हो गये. दिल्ली तक जानेवाली इस ट्रेन से जिला व आसपास के लोगों को अब काफी सहूलियत हो रही है. यहां सीधी ट्रेन सुविधा मिलने से लोगों ने रेल मंत्रालय की पहल की सराहना की है. सोमवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन से 225 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस रवाना हुई. वहीं भागलपुर तक 550 यात्री हमसफर से रवाना हुए. इसे भी पढ़ें -नारद">https://lagatar.in/narada-sting-case-supreme-court-judge-justice-aniruddha-bose-recuses-himself-from-hearing-mamata-banerjees-plea/93492/">नारदस्टिंग केस : सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया
मालदा डिवीजन व रेलवे बोर्ड गंभीर नहीं दिख रहा
हमसफर एक्सप्रेस से मिल रही सुविधाओं को देखते हुए अब गोड्डा स्टेशन से रांची-दुमका व भागलपुर के लिए ट्रेन सेवा की मांग तेज हो रही है. दूसरी ओर मालदा डिवीजन व रेलवे बोर्ड अबतक भागलपुर से मंदारहिल होकर पोड़ैयाहाट आनेवाली पैसेंजर ट्रेन को गोड्डा तक एक्सटेंशन नहीं दिया है. इसमें रेलवे की लालफीताशाही से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन के लिए बीते पांच मार्च को ही सीआरएस हो चुका है लेकिन अबतक उक्त ट्रेन नहीं चल पाई है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को अब दूसरी ट्रेन के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों की मानें, तो इस मामले में मालदा डिवीजन व रेलवे बोर्ड गंभीर नहीं दिख रहा है. इसे भी पढ़ें -राज्य">https://lagatar.in/71-police-officers-of-state-police-service-are-not-getting-promotion/93477/">राज्यपुलिस सेवा के 71 पुलिस अफसरों को नहीं मिल पा रही प्रोन्नति
दुमका जसीडीह होकर दो ट्रेन के विकल्प पर विचार करने की मांग की है
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा ने गोड्डा से रांची के लिए भाया दुमका जसीडीह होकर दो ट्रेन के विकल्प पर विचार करने की मांग की है. इनमें दुमका इंटरसिटी व वनांचल एक्सप्रेस शामिल है. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद हमसफर में अब यात्रियों की कमी नहीं रही है वहीं अन्य ट्रेनें की भी संभावना बढ़ गई है. ऐसे में इससे रेलवे को राजस्व भी अधिक मिलेगा. इसे भी पढ़ें -झरिया">https://lagatar.in/dhanbad-thieves-stole-in-new-roy-decorator-shop-of-jharia-police-engaged-in-investigation/93478/">झरियाकी न्यू रॉय डेकोरेटर दुकान में चोरों ने की चोरी, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]