Ranchi: बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों द्वारा झारखंड में घुसपैठ कर संथाल परगना इलाके में लैंड जिहाद किये जाने की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया, लेकिन केंद्र सरकार के वकील तकनीक कारणों से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए. जिसके बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि निर्धारित की है. मंगलवार को यह मामला पहले केस के रूप में सूचीबद्ध होगा. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. इस संबंध में जमशेदपुर के रहने वाले दानयल दानिश ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है.
इसे भी पढ़ें –मंत्री इरफान को HC से झटका, दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में आरोप बरकरार
Leave a Reply