सूत्रों के अनुसार सरकार जातिगत वाले कॉलम पर भी विचार करने की सोच रही है. एक बात और कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार इस कार्यकाल में एक देश एक चुनाव भी लागू करने पर भी मंथन कर रही है.
NewDelhi : केंद्र सरकार देश में जनगणना जल्द शुरू करा सकती है. इस बात के संकेत मिलने लगे हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार सरकार जातिगत वाले कॉलम पर भी विचार करने की सोच रही है. एक बात और कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार इस कार्यकाल में एक देश एक चुनाव भी लागू करने पर भी मंथन कर रही है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जाति संबंधी कॉलम’शामिल करने पर अभी निर्णय नहीं हुआ है : पीटीआई भाषा के अनुसार सरकार ने दशकीय जनगणना कराने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी इस प्रक्रिया में जाति संबंधी कॉलम’शामिल करने पर अभी निर्णय नहीं हुआ है एक सूत्र ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर रविवार को बताया कि दशकीय जनगणना जल्द ही कराई जायेगी. जान लें कि भारत में 1881 से हर 10 वर्ष में जनगणना की जाती रही है. यह पहली डिजिटल जनगणना होगी, जिसके जरिए नागरिकों को स्वयं गणना करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए जनगणना प्राधिकरण ने एक स्व-गणना पोर्टल तैयार किया है, जिसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है. स्व-गणना के दौरान आधार या मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से जुटाया जायेगा. इस दशक की जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल, 2020 को शुरू होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण यह स्थगित हो गया. पिछले वर्ष संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण अधिनियम का कार्यान्वयन भी दशकीय जनगणना से जुड़ा हुआ है.
राजनीतिक दल जाति जनगणना कराने की मांग लगातार कर रहे हैं : जान लें कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित करने संबंधी कानून इस अधिनियम के लागू होने के बाद होने वाली पहली जनगणना के प्रासंगिक आंकड़ों के आधार पर परिसीमन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लागू होगा. दशकीय जनगणना में जाति संबंधी कॉलम शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर सूत्र का कहना था कि इस पर निर्णय होना अभी बाकी है. राजनीतिक दल जाति जनगणना कराने की मांग लगातार कर रहे हैं. नये आंकड़े उपलब्ध नहीं रहने के कारण सरकारी एजेंसियां वर्तमान में भी 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर नीतियां तट कर सब्सिडी आवंटित कर रही हैं.खबरों के अनुसार जनगणना के तहत घरों को सूचीबद्ध करने का चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने का काम 1 अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक देश भर में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण यह टल गया था. जनगणना और एनपीआर प्रक्रिया पर सरकार के 12,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का आकलन किया गया है.
तूफान बेबिंका ने चीन के शंघाई में दस्तक दी, भारी बारिश की चेतावनी : तूफान बेबिंका ने सोमवार को शंघाई में दस्तक दी. शंघाई केंद्रीय मौसम विज्ञान वेधशाला के अनुसार, तूफान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7.30 पर शहर में पहुंचा. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान पुडोंग जिले में लिंगांग क्षेत्र के तट पर पहुंचा. तूफान के केंद्र के पास अधिकतम हवा का बल 42 मीटर प्रति सेकंड तक पहुंच गया. माना जा रहा है कि बेबिंका 75 वर्षों में शंघाई में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है. राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने रविवार को पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के लेवल-4 को सक्रिय कर दिया जबकि शंघाई और झेजियांग में प्रतिक्रिया को लेवल-3 तक बढ़ा दिया. वहीं चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने शंघाई, जियांग्सू, झेजियांग और अनहुई प्रांतों में बाढ़ के मद्देनजर लेवेल-4 आपातकालीन प्रतिक्रिया जारी की. मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि तूफान बेबिंका’ के कारण चीन के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है
मस्क ने कहा, कोई भी बाइडेन और कमला की हत्या की कोशिश नहीं कर रहा: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कथित हत्या के प्रयास की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने एक विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने सवाल किया, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर हत्या का कोई प्रयास क्यों नहीं किया जा रहा है?रविवार को ट्रंप पर दूसरी बार हत्या का प्रयास किया गया, जब फ्लोरिडा में एक गोल्फ कोर्स के बाहर गोलियां चलाई गई, जहां वो गोल्फ खेल रहे थे. एफबीआई ने कहा कि फ्लोरिडा में उन पर कथित तौर पर हत्या का प्रयास किया गया था. रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के अभियान और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बताया कि वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं. एक एक्स यूजर के सवाल, वे डोनाल्ड ट्रंप को क्यों मारना चाहते हैं? का जवाब देते हुए टेस्ला के सीईओ ने लिखा, और कोई भी बाइडेन/कमला की हत्या करने की कोशिश नहीं कर रहा है. टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख ट्रंप समर्थक हैं और अक्सर उनके पक्ष में पोस्ट लिखते रहे हैं. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने पुष्टि की है कि उसके एक या अधिक एजेंटों ने ट्रंप के गोल्फ कोर्स की सीमा के पास एक बंदूकधारी पर गोलियां चलाई और एक वीडियो कैमरे के साथ एक एके-47 स्टाइल राइफल बरामद की गई.
म्यांमार में बाढ़ से 113 लोगों की मौत, 64 लापता : म्यांमार में व्यापक बाढ़ के कारण 113 लोगों की मौत हो गई है और 64 लापता हैं. म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने यह जानकारी दी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार बाढ़ ने ने-पी-ता, काया राज्य, कायिन राज्य, बागो , मैगवे, मांडले इलाकों समेत मोन और शान राज्य तथा अयेयारवाडी क्षेत्र को प्रभावित किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 सितंबर की शाम तक 72,900 से अधिक घर और 78,000 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं, जिससे देश भर में 320,000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय गृह में पनाह लेनी पड़ी. सूचना टीम ने बताया कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और बचाव कार्य चला रही है. इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास भी जारी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने तातमादाव (म्यांमार सेना) ट्रू न्यूज इन्फॉर्मेशन टीम के हवाले से बताया कि शुक्रवार तक तूफान के बाद आई बाढ़ में 33 लोगों की मौत हो गई और 230,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गये.
मध्य सूडान में अर्धसैनिक बलों के हमले में 40 नागरिकों की मौत: मध्य सूडान के एक गांव पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के हमले में करीब 40 नागरिक मारे गये. यह जानकारी गैर-सरकारी ग्रुप अबू गौता प्रतिरोध समिति ने दी. समिति ने एक बयान में कहा,आरएसएफ ने गेजीरा राज्य के अबू गौता क्षेत्र के गौज अल-नका गांव पर हमला किया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने समिति के बयान के हवाले से बताया कि आरएसएफ विस्थापित ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए शव नहीं लौटा रहा है. इस वजह से गांव में कई शव खुले में पड़े हैं. समिति ने नागरिक समाज संगठनों से अपील की है वे आरएसएफ पर दबाव डाले ताकि लोगों को गांव में प्रवेश करने और मृतकों को दफनाने की अनुमति मिल सके. आरएसएफ ने अभी तक हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. दिसंबर 2023 में आरएसएफ ने गेजीरा राज्य पर नियंत्रण कर लिया था. यह तब हुआ जब सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) राज्य की राजधानी वाड मदनी से पीछे हट गए थे. 15 अप्रैल, 2023 से सूडान एसएएफ और आरएसएफ के बीच हिंसक संघर्ष में उलझा हुआ है. इस संघर्ष के परिणामस्वरूप कम से कम 16,650 लोगों की मौत हुई है
तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना के हमले के खिलाफ सीपीआई(एम) का विरोध प्रदर्शन : तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना द्वारा नियमित हमलों और इस मामले में केंद्र सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ सीपीआई(एम) 20 सितंबर को रामेश्वरम में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी. राज्य सीपीआई (एम) सचिव के. बालाकृष्णन ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई कूटनीतिक पहल नहीं कर रही है. तटीय तमिलनाडु के मछुआरे श्रीलंकाई नौसेना के हमले के कारण समुद्र में मछली पकड़ने से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को रामेश्वरम में होने वाली विरोध प्रदर्शन में रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम के मछली पकड़ने वाले क्षेत्रों के मछुआरे और उनके परिवार के लोग हिस्सा लेंगे. सीपीआई-एम नेता ने हाल ही में श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा तमिलनाडु के कुछ मछुआरों की गिरफ्तारी और उनके सिर मुंडवाने की भी निंदा की. पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने हाल ही में श्रीलंकाई जेलों में शौचालय साफ करने के लिए तमिल मछुआरों का इस्तेमाल किए जाने का विरोध किया था. पीएमके नेता एस रामदास ने कहा कि, राज्य और केंद्र सरकारें महज मूकदर्शक बनी हुई हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह गिरफ्तारियों की सिर्फ निंदा करने के बजाय इस मुद्दे को श्रीलंका सरकार के समक्ष उठायें वर्तमान में तमिलनाडु के 87 मछुआरे श्रीलंका की जेलों में बंद हैं और लगभग 35 मशीनीकृत मछली पकड़ने वाली नावें श्रीलंकाई अधिकारियों की हिरासत में हैं
आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ राधाकृष्णन मुख्य अतिथि : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सबसे महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक विजयादशमी उत्सव को लेकर संघ की तरफ से तारीख और मुख्य अतिथि के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया. आरएसएस ने इस बार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष पद्म भूषण डॉ. के राधाकृष्णन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. इसकी जानकारी आरएसएस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. विजयादशमी में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले डॉ. के. राधाकृष्णन का भी संबोधन होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से विजयादशमी उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित श्री विजयादशमी उत्सव 12 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 7.40 बजे रेशिमबाग, नागपुर में संपन्न होगा. इस उत्सव में प्रमुख अतिथि पद्म भूषण डॉ. के. राधाकृष्णन, भूतपूर्व अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन होंगे और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का उद्बोधन होगा.
मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं, हार्ट अटैक से मौत: बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से ही हुई थी विसरा रिपोर्ट में भी ये बात स्पष्ट हो गई है. बांदा के डीएम ने इससे संबंधित जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. बांदा डीएम राजेश कुमार ने करीब 5 महीने तक चली जांच करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी है. लखनऊ भेजी गई विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है. सीसीटीवी फुटेज और बैरक की जांच के अलावा खाने की जांच रिपोर्ट का भी अध्ययन किया गया. इसकी जांच के लिए जेल अधिकारियों और डॉक्टरों समेत 100 से ज्यादा लोगों के बयान लिये गये. जांच में परिजनों के ‘स्लो पॉइजनिंग के आरोपों को खारिज कर दिया गया है. बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक थी. इससे पहले पोस्टमार्टम और विसरा जांच में किसी भी तरह के जहर की पुष्टि नहीं हुई थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर धीमा जहर देने का गंभीर आरोप लगाया था. हालांकि, तब भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी. इसके बाद विसरा जांच के लिए भेजा गया था.
अन्ना हजारे बोले, केजरीवाल को राजनीति में जाने के लिए मैंने मना किया था : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं के बीच बड़ा ऐलान किया. रविवार को कहा कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस पर सियासी दलों ने तो अपनी राय जाहिर की ही है समाज सेवी अन्ना हजारे ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल के इस फैसले को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि, मैंने पहले ही अरविंद केजरीवाल को बताया था कि राजनीति में नहीं जाना, समाज की सेवा करना. इसी से तुम बड़े आदमी बन जाओगे. कई साल हम लोग साथ में रहे, उस वक्त मैं बार-बार कह रहा था कि राजनीति में नहीं जाना. समाज सेवा अपने जीवन में आनंद देती है. मैं आनंद में डूबे रहने वाला व्यक्ति हूं. आज जो होना था वो हो गया. उनके दिल में क्या है, मैं क्या जानता हूं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उदित राज ने भी सीएम केजरीवाल की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, इस पर कांग्रेस पार्टी जवाब तो नहीं देगी, उनकी पार्टी का यह आंतरिक मामला है कि वो इस्तीफा देंगे कि मुख्यमंत्री बने रहेंगे. मेरा मानना है कि इस कदम के पीछे सहानुभूति के आधार पर वोट लेना है.
बिहार में विवादित झंडा लहराने पर पुलिस की कार्रवाई, हिरासत में दो लोग : बिहार के सारण जिले में विवादित झंडा लहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया. सोमवार को कोपा थाना अंतर्गत कोपा बाजार में मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान वीडियो बनाई गई. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देशानुसार जांच करके कोपा थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है. दोनों युवकों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि पर्व के मौके पर जिले में विवादित झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. जांच के क्रम में पाया गया कि यह वायरल वीडियो कोपा थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया. सारण पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें झंडे में विवादित चिन्ह था. यह ‘भारतीय ध्वज संहिता-2002’ सहित कई अधिनियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. पुलिस ने संबंधित विवादित झंडा को जब्त कर लिया है.