Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा द्वारा दिव्यांग बालकों के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. यह विशेष अभियान 45 दिनों तक चलेगा. इसके तहत दिव्यांग बालकों की पहचान, उनके अधिकार और उनको कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने इस मामले से जुड़े जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोलकाता से मंगाए गए फूलों से होता है दलमा पहाड़ स्थित शिवलिंग का श्रृंगार
उन्हें इस दिशा में उचित कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि झालसा के निर्देश पर 26 अगस्त तक यह विशेष अभियान चलाया जाना है. इसमें किसी भी रूप में दिव्यांग बालकों एवं बालिकाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी सहायता प्रदान की जा रही है. उनको प्रमाण पत्र और आवश्यकता के अनुसार संसाधनों का भी लाभ प्रदान किया जाना है. प्राधिकार के द्वारा नियमित तौर पर सर्वेक्षण जांच जागरूकता सहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : राजस्व गांव का दर्जा देने के लिए प्रशासन जुटा रहा जरुरी जानकारी
उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि दिव्यांग बालकों के संबंध में उन्हें कोई भी जानकारी हो तो वे इसकी सूचना तत्काल प्राधिकार को देंगे तथा उन्हें भी सामान्य जिंदगी जीने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करेंगे. बैठक में विकास दोदराजका, सदस्य डीएलएसए, जयदु करजी, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी, सृजन महिला विकास से नर्गिस खातून, एस्पायर संस्था के हिमांशु, बाल कल्याण संघ के मुकेश कुमार , प्रेरणा, आशा किरण, छाया बालिका गृह के अधिकारी आदि भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोर्ट में अखिलेश सिंह पर फायरिंग मामले में गवाही देने नहीं पहुंची पुलिस