Chaibasa (Sukesh Kumar) : कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर परिषद चाईबासा के द्वारा मधु बाजार में नवनिर्मित 24 दुकानों के संचालन हेतु डाक के माध्यम से आवंटन आवेदन आमंत्रित नियम एवं शर्ते में घोर अनियमितता है. इससे आर्थिक रुप से सक्षम लोगों को लाभ पहुंचाने की मंशा से नियम एवं शर्तों को रखा गया है. ताकि आर्थिक रुप से असक्षम, अशिक्षित, बेरोजगार, जरुरतमंद लोगों को दूर रखा जा सकें.
इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार का निर्णय, भारत और म्यांमार के बीच फ्री आवाजाही व्यवस्था खत्म
मामले पर संज्ञान लेते हुए जनहित में कांग्रेस जिला महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर दुकान आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रण को तत्काल रद्द करने का मांग किया है. उपायुक्त को लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि दुकानों का साईज 10×12 फिट है, दुकान का सुरक्षित जमा राशि 500000 रु/- की मांग की गई है. जो दुकान निर्माण की राशि से भी बहुत अधिक है जो न्याय संगत नहीं है.
इसे भी पढ़ें : लोकतंत्र के आंगन में सत्ता का खेला!
दुकान का मासिक किराया न्यूनतम 2300रु/- रखा गया है जो नगर परिषद चाईबासा के बोर्ड बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव के अनुरुप नहीं है. आवेदन प्रपत्र के मूल्य को भी 2000 रु/- रखा गया है जो समान्य से अधिक है. आवेदन पत्र के साथ ही न्यूनतम सुरक्षित जमा राशि का प्रतिशत का मांग की गई है जो उचित प्रतित नहीं होता है. त्रिशानु राय ने पत्र में लिखा है कि आवेदन पत्र के साथ ही होल्डींग टैक्स रसीद, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र को संलग्न करना अनिवार्य किया गया है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : 10 से 25 फरवरी तक पूरे प्रखंड में चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
इससे असक्षम, अशिक्षित, बेरोजगार, जरुरतमंद लोग तथा जिनका अपना निजी आवास नहीं है वह आवेदन करने से ही वंचित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ये दुकान आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रण में काफी अनियमितता है तथा लोकहित में उचित नहीं है. पत्र की प्रतिलिपि नगर परिषद चाईबासा के प्रशासक को भी प्रेषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : शादी के 11 साल बाद पति भरत से अलग होंगी ईशा देओल, दोनों बेटियों को लेकर लिया बड़ा फैसला
लोरपोन्डा गांव के दो जल मीनार का काम एक वर्ष से अधूरा : महेंद्र जामुदा
Chaibasa (Sukesh Kumar) : आनंदपुर प्रखंड के बिंजू पंचायत के लोरपोन्डा गाँव के दो जल मीनार का काम विगत 1 साल से अधूरा पड़ा है, ओडेया बस्ती में स्कूल जाने वाली सड़क जो की एक किलोमीटर के आसपास है जो कि कच्चा रास्ता है. बरसात में बच्चें स्कुल भी नहीं आते इस कारण, सिचाई की सुविधा भी नहीं हैं. जन प्रतिनिधि क्षेत्र में भ्रमण नहीं करते हैं. इससे गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. नौजवान मजबूरन पलायन पर है.
इससे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हथियार के साथ धराए कुख्यात अपराधी विधाता को पुलिस ने भेजा जेल
सरकार डीएमएफटी फंड से सड़क और स्कूल में अनुबंध के आधार पर क्षेत्रीय युवक युवक्तियों को शिक्षक के रूप मे नियुक्ति करें. ये बातें झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण से कहीं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनु कुजूर ने कहा कि आने वाला चुनाव युवकों का है और युवा पीढ़ी ही विधानसभा का दिशा तय करेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हथियार के साथ धराए कुख्यात अपराधी विधाता को पुलिस ने भेजा जेल
झारखंड पार्टी को हम लोग मिलकर सहयोग करेंगे. मौके पर पंचायत अध्यक्ष प्रेम कंडुलना, चम्पा जोजो, सुनील जोजो,मुन्ना जोजो, सोमा जोजो, झींगी जोजो सूकवारो जोजो,फागुनी जोजो, बिरसा जोजो, पौलुस जोजो, एतवा जोजो,सोमा जोजो, अमन जोजो, फीकू जोजो, सिलींगी जोजो अदि ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : बामडोल स्वर्णरेखा नदी घाट से गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
किरीबुरु : चापाकल को ठीक कराये पीएचईडी विभाग : मुन्नी देवगम
- छोटानागरा पंचायत के गांवों में 50 से अधिक चापाकल खराब

Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा पंचायत के 10 गांवों व उसके विभिन्न टोला में 50 से अधिक चापाकल खराब है. चापाकल खराब रहने की वजह से ग्रामीणों को निरंतर पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उक्त बातें मुखिया मुन्नी देवगम ने कहा. उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी गांवों व उसके टोला के सभी घरों तक पानी पहुंचाने हेतु आसन्न जलापूर्ति योजना के तहत बाईहातु गांव में जल मीनार व पानी फिल्टर प्लांट लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हथियार के साथ धराए कुख्यात अपराधी विधाता को पुलिस ने भेजा जेल
इस जलमीनार से पानी की आपूर्ति तो हो रही है लेकिन कई गांव व उसके विभिन्न टोला के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. कारण यह की वहाँ तक पाईप लाईन बिछाया हीं नहीं गया है और आज तक घर घर में पानी का कनेक्शन दिया हीं नहीं गया है. ऐसे गांवों में राजाबेडा़, बहदा, दुबिल, जोजोपी, बढुईया, जामकुन्डिया आदि अन्य गांव व उसका टोला है.
इसे भी पढ़ें : शादी के 11 साल बाद पति भरत से अलग होंगी ईशा देओल, दोनों बेटियों को लेकर लिया बड़ा फैसला
मुखिया ने बताया की पंचायत के कई गांव व टोला के ग्रामीण चापाकल खराब होने की वजह से आज भी नदी-नाला का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. पानी के लिये ग्रामीणों को काफी दूर जाना पड़ता है. गर्मी ने दस्तक देना प्रारम्भ कर दिया है. गर्मी में पानी की समस्या तब और बढ़ जायेगी जब नदी-नाला सुख जायेगा. इससे पहले पीएचईडी विभाग व जिला प्रशासन तमाम गांवों के खराब चापाकलों को ठीक कराकर ग्रामीणों को पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने का कार्य करे.
इसे भी पढ़ें : बिहार : छह राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 27 फरवरी को मतदान व मतगणना
मझगांव : कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए मुखिया ने की बैठक
Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में गुरुवार को वार्डन सह शिक्षिका बबीता बिरुवा की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के पंचायत मुखियाओं के साथ बैठक आयोजित की गई. शिक्षिका बबीता बिरुवा ने कहा कि विद्यालय में वर्तमान सत्र पर कक्षा 6 मे 75 व कक्षा 7 में 7 बच्चियों का नामांकन किया जाना है. 15 फरवरी तक बच्चियों का दस्तावेज जमा लिया जाएगा. जिसके लिए आप सभी पंचायत मुखिया अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के असहाय गरीब, ड्रॉपआउट बच्चियों को नामांकन दिलाने में भागीदारी निभायें.
इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार का निर्णय, भारत और म्यांमार के बीच फ्री आवाजाही व्यवस्था खत्म
इस पर सभी पंचायत के मुखिया ने अपने बातों को रखते हुए कहा कि सभी पंचायत के बच्चों का होना आवश्यक है, जिसके लिए हम सभी अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के 6 से 7 बच्चियों का नामांकन करवाना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर शिक्षा विभाग बीपीओ, आसनपाठ पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, घोडाबंधा पंचायत मुखिया विवेकानंद पुर्ती, नयागांव पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, पडसा पंचायत मुखिया चांदमनी बिरुवा, मझगांव पंचायत मुखिया मधुधान, गोविंद बिरुवा, बलियापोसी पंचायत मुखिया निरंजन गोंड, सोना सिंह पिंगुवा सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हथियार के साथ धराए कुख्यात अपराधी विधाता को पुलिस ने भेजा जेल
[wpse_comments_template]