- टोंटो प्रखंड में रुआर अभियान हेतु कार्यशाला आयोजित
Chaibasa (Sukesh Kumar) : टोंटो प्रखंड के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में स्कूल रुआर 2024 (बैक टू स्कूल) कैंपेन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता टोंटो के बीडीओ ललित कुमार भगत ने की. कार्यशाला में 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन और उनके ठहराव हेतु प्रयास कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट इंम्पैक्ट पूरी तरह विद्यालय में लागू करने की जानकारी दी गई. इसकी सफलता में विद्यालय में गठित विभिन्न क्लबों, विद्यालय प्रबंधन समिति, माता समिति सरस्वती वाहिनी, बाल संसद सदस्य, जनप्रतिनिधियों, सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : 21 साल से कम के युवा अब बार व रेस्टोरेंट में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
25 जुलाई से 10 अगस्त तक चलाया जाएगा अभियान
इस अभियान के माध्यम से समावेशी शिक्षा और कक्षा प्रोन्नति के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सीडब्ल्यूएसएन समेत शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा. अभियान 25 जुलाई से 10 अगस्त तक विद्यालय स्तर पर चलाया जाएगा. कार्यशाला में प्रखंड के बीपीओ पार्थ सारथी राय, मिहिर चंद्र बिरुली समेत सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाएं, बीआरपी, सीआरपी, एमआईएस, लेखापाल उपस्थित थे. इधर, सदर प्रखंड में श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय के सभागार में बीडीओ अमिताभ भगत एवं सीओ बुड़ाय सारु की संयुक्त अध्यक्षता में रुआर कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें बीइइओ प्रमिला कुमारी समेत सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाएं, बीआरपी एवं सीआरपी शामिल थे.