Chaibasa (Sukesh Kumar) : प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी ने शुक्रवार को चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 253 एवं 254 एसीसी कॉलोनी टोटो तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय टूटूगुटु स्थित मतदान केंद्र संख्या 145 एवं 146 में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. बीएलओ को निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा फॉर्म 6, 7 एवं 8 का नियमानुसार निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, अंचल अधिकारी झींकपानी धनंजय पाठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी झींकपानी सीमा आइन्द एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी टोंटो ललित कुमार भगत उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सोनुवा में डीप बोरिंग व सोलर जलमीनार निर्माण का भूमिपूजन