Chaibasa ( amendra Kumar Sinha) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में खेले जा रहे अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम और जामताड़ा के बीच मैच खेला गया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम ने इसरानी सोरेन की घातक गेंदबाजी की बदौलत जामताड़ा को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित कर दिया. इस प्रकार लीग मैच के अपने पहले दोनों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ पश्चिमी सिंहभूम की टीम ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है. पश्चिमी सिंहभूम का अंतिम लीग मैच 11 अप्रैल को सिमडेगा से है और अगर टीम यह मैच जीत जाती है तो इसका सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : आनंदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार साथ तीन पीएलएफआई नक्सलियों को पकड़ा
जामताड़ा की पूरी टीम 52 रन पर हुई ऑल आउट
बोकारो के बीएसएल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस एक बार फिर विपक्षी टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले स्वयं बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हलांकि पहले मैच में टॉस हारने के बाद कप्तान प्रियंका सवैयां ने बदलाव के तौर पर टॉस के लिए उपकप्तान रश्मि गुड़िया को भेजा परंतु किस्मत फिर पश्चिमी सिंहभूम को दगा दे गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जामताड़ा की पूरी टीम 33.4 ओवर में मात्र 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जामताड़ा की ओर से लक्ष्मी पूर्ति ने सर्वाधिक 10 रन बनाए. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में महिला से पर्स की छिनतई, मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
वुमेन ऑफ द मैच बनी इसरानी सोरेन
पश्चिमी सिंहभूम की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज इसरानी सोरेन ने अपने 9 ओवरों में मात्र 11 रन देकर पांच खिलाड़ियों को चलता किया. कप्तान प्रियंका सवैयां एवं अंजलि दास ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जबकि चांदमुनी पूर्ति को एक विकेट मिला. जीत के लिए आवश्यक रन को पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाजों ने मात्र 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से प्राप्त कर लिया. दोनों उद्घाटक बल्लेबाजों में कप्तान प्रियंका सवैयां ने पांच चौकों की मदद से 29 नाबाद एवं वामहस्त बल्लेबाज अनामिका कुमारी ने दो चौकों की मदद से 18 नाबाद रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की इसरानी सोरेन को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए वुमेन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.