Chaibasa (Sukesh kumar) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा में रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी एंजिलिना नीलम मड़की की बेंच ने रेल कोर्ट द्वारा प्रस्तुत तीन मामलों की समीक्षा की. इस दौरान बंदियों के बीच विधिक जागरूकता का भी आयोजन किया गया. एंजिलिना नीलम मड़की ने बंदियों को एलएडीसी की कार्य प्रणाली की जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजीव कुमार सिंह ने नए बंदियों से मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं का आकलन किया. कार्यक्रम में जेल अधीक्षक सुनील कुमार एवं संबंधित न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : चिराग पासवान फैन्स क्लब के शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रह
Leave a Reply