Chakradharpur (Shambhu Kumar): पश्चिम सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के तहत सर्वाइकल कैंसर व मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों की जांच की गई.
डॉ. भारती कश्यप ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
वूमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला स्वास्थ्य विभाग व वन विभाग चाईबासा वन प्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतो माझी, डीएफओ आदित्य रंजन,चाईबासा के एसडीओ उपस्थित थे. वूमेन डॉक्टर विंग झारखंड की अध्यक्ष डॉ. भारती कश्यप ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया. इससे पहले सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
उपायुक्त ने शिविर के आयोजन की सराहना की
उपायुक्त ने कहा कि जिले के सुदूर क्षेत्र टोंटो में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन शिविर और मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन प्रशंसनीय कार्य है. वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विशेष कर वूमेन डॉक्टर विंग-आईएमए झारखंड इसके लिए बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जागरूकता को बढ़ावा देना तथा इस मामले में स्थानीय महिलाओं के साथ संवाद करते हुए बीमारी के लक्षणों का पहचान कर इसका इलाज सुनिश्चित करना है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का निशुल्क इलाज कराया जा रहा
मौके पर डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि सुदूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आने के बाद ईलाज नहीं करा पाती हैं. जानकारी के अभाव में महिलाएं जड़ी बूटियों का उपयोग करती है. वहीं बच्चों से लेकर बुजुर्ग मोतियाबिंद के शिकार हो रहे हैं. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का निशुल्क इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान झारखंड के दूर-दराज के इलाकों में उनके द्वारा चलाया जा रहा है. विशेषकर कोल्हान, संथाल परगना, पलामू के सुदूरवर्ती इलाकों के स्थानीय लोग जो स्वास्थ्य सुविधा से उपेक्षित हैं. शिविर के दौरान निशुल्क जांच कर लगाए गए स्टॉल पर निशुल्क दवाइयां भी दी गई. इस मौके पर टोंटो प्रखंड के बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के अलावे विभिन्न गांव से पहुंचे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
2043 लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच
शिविर के दौरान 2043 लोगों की जांच की गई. इसमें ज्यादतार महिलाएं व बच्चे शामिल थे. जहां सर्वाइकल कैंसर को लेकर 130 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गयी, नेत्र समस्या को लेकर 313 मरीजों की आंखों की जांच की गयी, 117 लोगों का टीबी स्क्रीनिंग, 308 लोगों का मलेरिया स्क्रीनिंग और 110 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग हुआ. इसके अलावे सामान्य ओपीडी में 492 मरीज की जांच हुई, 147 लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग हुई, 298 लोगों को परिवार नियोजन सेवा दी गयी, जबकि आयुष्मान कार्ड के लिए 128 लोगों का पंजीकरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : रांची: नामकुम प्रखंड के तीन पीडीएस डीलर समेत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शो-कॉज