Chaibasa (Sukesh Kumar) : भारतीय जनता पार्टी खूंटपानी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष सुदामा हाईबुरु की अध्यक्षता में शनिवार को पांडराशाली में हुई. बैठक में मंडल प्रभारी सह प्रदेश मंत्री पिछड़ी जाति मोर्चा हेमन्त कुमार केशरी ने बताया कि कोल्हान में परिवर्तन यात्रा 28 सितम्बर को होगी. खरसावां की जनसभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद संबित पात्रा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सभा को संबोधित करेंगे. खूंटपानी मंडल से दो हजार कार्यकर्ता जनसभा में शामिल होंगे. पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी झारखंड राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा पूरे राज्य के सभी प्रमंडलों में परिवर्तन यात्रा सभी 81 विधानसभा सीटों से कर रही है. इसका शंखनाद जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंंबी सहकारी समिति की आमसभा
कोल्हान में 23 सितम्बर को बहरागोड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी, जो खरसावां विधानसभा में 28 सितम्बर को पहुंचेगी. सीनी से रोड शो करते हुए खरसावां और कुचाई में जनसभा कर टोकलो, चक्रधरपुर विधान सभा में जायगी. बानरा ने कहा कि अभी से मंडल के कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होने के लिये तैयारी में जोर शोर से लग जाएं. मंडल अध्यक्ष सुदामा हाईबुरु ने 28 सितम्बर को सभी 60 बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिये आवश्यक निर्देश शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजकों, सह संयोजकों को दिया. बैठक का संचालन महामंत्री सोनाराम कुम्हार ने किया. बैठक में लुपुंग हाईबुरु, लखन सिंह खंडाईबुरु, पैकेराय बानरा, राजेन दोंगों, करण दोराय, बिंदर दोराय, सोंगा जरिका, नारायण सिंह बानरा, मार्शल होनहागा, दुलु राम हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वार्ड 30 में साफ-सफाई के साथ-साथ पार्क की जीर्णोद्धार की मांग
Leave a Reply