Chaibasa: पुलिस ने 5.58 करोड़ रूपया का डोडा बरामद किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को जानकारी दी. बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अवैध डोडा लदा वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी दल द्वारा चेक नाका लगाया गया. इसी दौरान पुलिस को देखकर एक कंटेनर वाहन पुलिस दल को देखकर चेक नाका से कुछ दूरी पर रूक गया. वाहन चालक व सहायक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनों को अंधेरे में ढूढ़ने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वाहन की जांच के दौरान 40 प्लास्टिक के बोरा में चावल का मूढी और 186 प्लास्टिक के बोरा में डोडा भरा हुआ पाया गया. जिसका वजन करने पर कुल वजन 3723 किलो ग्राम पाया गया. बरामद डोडा का अनुमानित मूल्य 5.58 करोड़ आंका गया. साथ ही वाहन से छह लाख रूपया नकद भी बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें –मौसम अलर्ट : दो दिन तक चलेगी आंधी, वज्रपात भी, येलो अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]