- सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक
- सदस्यों ने लिए कई निर्णय और दिये सुझाव
Chaibasa (Sukesh kumar) : सदर अस्पताल के सभा कक्ष में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व के बैठक की कार्रवाई पर चर्चा की गई. वहीं बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने रेफर मरीजों की जान बचाने के लिए आवश्यक 2 वेंटिलेटर टेक्नीशियन युक्त एएनएस एम्बुलेंस ( एडवांस एम्बुलेंस) उपलब्ध कराने, सदर अस्पताल में मरीज की सुविधा के लिए बुजुर्ग वार्ड में रात्रि के समय चिकित्सकों को राउंड लिए जाने, सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में खराब व गंदगी युक्त वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने तथा जल्द ही शुद्ध पेयजल के लिए सदर अस्पताल में वॉटर प्यूरीफायर प्लांट लगाए जाने का मामला उठाया. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी ने कहा कि रात्रि में मेडिकल दुकान खोले जाने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर को पहल करने का निर्देश दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा थाना में 28 को शांति समिति की बैठक
साथ ही वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाने एवं एडवांस एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी जाएगी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अस्पताल के सभी वार्डों में साफ सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया. साथ ही अलग-अलग शिफ्ट में सफाई कर्मियों के कार्यों की जांच को लेकर अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश दिए. बैठक में ओपीडी रजिस्टर काउंटर में स्कैन एंड शेयर के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रखे जाने, अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लाभार्थी को सहिया द्वारा ले जाने पर प्रति लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि देने, वार्ड एवं इमरजेंसी में एक्स-रे हेतु एक्सरे प्लेट की खरीदारी करने, वार्ड एवं इमरजेंसी की सभी सामग्रियों एवं मरीज के लिए ई ट्रॉली रखने के साथ-साथ दो पुरुष कर्मियों को रखने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : दिल्ली में सम्मानित हुई हिंदी शिक्षिका डॉ. अर्चना सिंह
एचआईवी डिलीवरी पेशेंट के लिए एक कमरा का जीर्णोद्धार करने, आंख के इलाज से संबंधित सामग्री एवं उपकरण की खरीदारी करने, सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी एवं एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन की खरीदारी करने, पेशेंट वेटिंग चेयर की खरीदारी करने एवं मरीज को ओपीडी के ऊपरी तल्ले में रैंप के माध्यम से ले जाने हेतु ई रिक्शा वैन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा, नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषनी मुर्मू, डा. भारती मिंज, अस्पताल प्रबंधन समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर आगस्तीन कुल्लू, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल लाकड़ा, एनजीओ के प्रतिनिधि प्रकाश लागुरी, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, वन रंजन सिन्हा, मो. ईरशाद एवं अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : जिप सदस्य ने दिव्यांग को उपलब्ध कराया व्हील चेयर
[wpse_comments_template]