Chaibasa : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा स्थानीय राजस्थान भवन, टुंगरी में दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया जाएगा. 16 जुलाई को उद्घाटन के साथ शैक्षणिक पुरस्कार दिए जाएंगे एवं 17 जुलाई को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता रखी गई है. इसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गई है. मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: बकरीद पर चाक चौबंद रहेगी शहर की सुरक्षा व्यवस्था, डेढ़ हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
इस मेले में राखियां, मनभावन गिफ्ट्स, कुर्ती, रियल ज्वेलरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खाने-पीने के विभिन्न व्यंजन उपलब्ध रहेंगे. कोलकाता, रांची-टाटा आदि जगहों के लोगों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा. समिति ने सभी से आग्रह किया है कि इस मेले में अधिक से अधिक लोग आएं और लाभ उठाएं.
Leave a Reply