- कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने की बैठक
Chaibasa (Sukesh Kumar) : दुदुगर यात्रा दोलाबु दिल्ली 4.0 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा, जिला कमिटी की बुधवार को बैठक हुई. बैठक चाईबासा के कला एवं संस्कृति हरिगुटू में हुई. इसमें जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा की अध्यक्षता में तैयारियों पर चर्चा की गई. 13 सितम्बर को जयसिंह मार्ग पुलिस हेडक्वार्टर के सामने स्थित वाईएमसीए क्लब, नई दिल्ली में सेमिनार का आयोजन होगा. इसमें हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए विभिन्न राज्यों के लगभग 60-70 युवा नेतृत्वकर्त्ताओं को सेमिनार के माध्यम से पार्लिमेन्टरी प्रोशिडियोर, डेमोक्रेटिक राईट्स एण्ड रोल,सोशल लेवल पर डॉक्युमेन्ट स्टेज जैसे अन्य बिन्दुओं पर जागरूक किया जाएगा. भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए समाज में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का प्रयास शामिल होगा. 14 सितम्बर को जंतर-मंतर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी के तत्वाधान में धरना-प्रदर्शन होगा. उसके बाद प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सड़क जाम से एक दिन पूर्व छोटानागरा पंचायत के गांवों में दूषित जलापूर्ति की
इसके लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता सहित देश के राष्ट्रपति से मिलने के लिए भी समय मांगा गया है. पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है. यह भी तय किया गया है कि इन सभी माननीयों से मुलाकात करने के लिए जो भी समय लगे, उसके लिए कार्यक्रम समापन के 8-10 दिन बाद भी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में रूकेगा. लोगों को ठहरने के लिए चिन्योट सत्संग भवन, पहाड़गंज, नई दिल्ली में व्यवस्था की गई है. यहां 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक ठहरेंगे. सेमिनार के संचालन आदि अन्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए महासभा की राष्ट्रीय टीम रांची से 10 सितम्बर को प्रस्थान कर चुकी है. उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग 12 सितम्बर को अपने-अपने निकटतम रेलवे स्टेशन से झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों से प्रतिनिधि प्रस्थान करेंगे और 15 सितम्बर 2024 को सभी लौटेंगे. लोगों को इसके आयोजन तथा कार्यक्रम के नियंत्रण में किसी तरह की दिक्कत न हो अलग-अलग चीजों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी सोशल मीडिया एवं वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : आयुक्त ने निरसा में बूथों का किया निरीक्षण, बीडीओ को दिए निर्देश
तैयारी बैठक में निर्वतमान स्टेट दियुरी सदस्य बबलु बिरुवा, जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम, सदर अनुमडंल अध्यक्ष रामेश्वर बिरूवा, उपाध्यक्ष चाहत देवगम, पूर्व उपाध्यक्ष अयान सुंडी, योगेश्वर पाट पिंगुवा, टाटाराम सामड, दूदूगर पिंगुवा, प्रमिला बिरूवा, जगदीश हेम्ब्रम, पवन बिरूवा, यशवन्ती सिंकू, कस्तुरी पिंगुवा, सुरेश पिंगुवा, जामदार हेम्ब्रम, लक्ष्मी हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति, सास व ससुर को उम्र कैद
[wpse_comments_template]