- झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने की पहल
Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंह्भूम चाईबासा के तत्वावधान में दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के कल्याण और सरंक्षण हेतु 45 दिवसीय विशेष अभियान 13 जुलाई से 26 अगस्त तक आरंभ किया गया है. इस दौरान दिव्यांगता से ग्रसित बच्चे को आवश्यक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से जोड़ने का कार्य प्राधिकार द्वारा किया जा रहा है. सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है. उन्हें भी समान रूप से जीवन जीने का अधिकार है. इस संबंध में हमारे देश में कई अधिनियम भी बनाए गए हैं. इस स्पेशल कैंपेनिंग फॉर चिल्ड्रन विथ डिसेबिलिटी कार्यक्रम के तहत सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले में संचालित विशेष विद्यालयों आशा किरण एवं प्रेरणा में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएलवी रेणु देवी, नीतू एवं उदय शंकर प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Chandil : बैंककर्मियों की कार्यशैली के खिलाफ भाजपा का आमरण अनशन शुरू