Chaibasa (Sukesh Kumar) : टाटा कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. एससी दास ने जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित की जाती है. लेकिन मैदान की साफ-सफाई नहीं की जाती है. जिला प्रशासन से आग्रह है कि मैदान की सफाई कराएं. पत्र में लिखा गया कि लगातार पत्राचार के बावजूद भी प्रशासन गंभीरता नहीं दिखाती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर गंभीरता से विचार करें एवं हर कार्यक्रम के बाद मैदान की सफाई कराएं. मालूम हो कि सरकारी कार्यक्रम टाटा कॉलेज के फुटबॉल व हॉकी मैदान में आयोजित किया जाता है. जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. विद्यार्थी कई बार इसका विरोध कर चुके हैं लेकिन प्रशासन पर इसका असर नहीं होता है. हॉकी मैदान में एक हैलीपैड भी बनाया गया है. ढलाई कर स्थायी रूप से हैलीपैड तैयार किया गया है. जिसके कारण हॉकी खेलने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : नदी पार करने के दौरान डूबने से महिला की हुई मौत
विद्यार्थी कॉलेज प्रशासन पर लगातार बना रहे दबाव
हेलीपैड बनने के वजह से विद्यार्थी अब वहां हॉकी नहीं खेल पाते हैं. पिछले पांच साल से बना हेलीपैड को हटाया नहीं गया है. जबकि चाईबासा के पुराना चाईबासा में एयपोर्ट के लिये अलग से जमीन मुहैया कराया गया है. वहां हेलीपैड भी बनाया गया है. लेकिन वहां हेलीकॉप्टर को नहीं उतारा जाता है. टाटा कॉलेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने लगातार कॉलेज प्रभारी पर फुटबॉल व हॉकी मैदान को साफ करने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन के पास अतिरिक्त फंड नहीं होने के वजह से सफाई नहीं होती है. विद्यार्थियों ने कई बार कॉलेज परिसर में टाटा कॉलेज मैदान में सौंदर्यीकरण को लेकर विरोध कर चुके हैं. धरना प्रदर्शन तक किया जा चुका है, लेकिन हालात जस के तस हैं.