Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में अंचलाधिकारी बुड़ाय सारु की उपस्थिति में ग्राम मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई. इसमें गांव के लाभुकों को डीलर सनातन देवगम द्वारा राशन नहीं देने का मामला प्रमुखता से उठाया गया. डीलर को ग्राम सभा में बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया. इससे पूर्व भी कई बार डीलर की कार्यशैली की शिकायत हो चुकी है. लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाकर राशन वितरण में आनाकानी करता है. कई लाभुकों ने अंचलाधिकारी से दूसरे जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन दिलाने की गुहार लगाई है. बैठक में पंसस दीनबंधु देवगम, सोमय देवगम, मोटाय देवगम, जगदीश देवगम, पांडु देवगम, सिंगराय देवगम समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का रहा असर