Chaibasa (Sukesh kumar) : हाटगम्हरिया प्रखंड के जयपुर गांव में गुरुवार को परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. मंत्री ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. इसके बाद स्वीच दबते ही फिर से गांव बिजली की रोशनी से जगमग हो उठी. चूंकि पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब था. इसके कारण गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. गांव में पुन: बिजली आने से लोगों में हर्ष है. गांव में लगे ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी गांव के लोगों ने मंत्री को दी थी. इसके बाद मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 20 को, एसपी ने रवाना किया जागरुकता रथ
मंत्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी. उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही. मंत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं. वे समस्याओं का समाधान कराने की पहल करेंगे. इसके पहले ग्रामीणों में नाचते गाते मंत्री का स्वागत किया. मौके पर जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, मुखिया गोपाल हेम्ब्रम, बबलू गुप्ता, विकास, जीवनी सिंकू, राजेश सिंकु समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक
Leave a Reply