Chaibasa (Sukesh Kumar) : जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में सोमवार को पर्यावरण बचाने की मुहिम को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के में विशिष्ट वक्ता विकिरण संस्था के प्रमुख मनीष कुमार ने कहा कि वे पर्यावरण बचाने के लिए झारखंड में अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी ही पर्यावरण के असली संरक्षक हैं. इस अभियान के तहत वे झारखंड के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी के तहत पश्चिम सिंहभूम आगमन के दौरान जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील मुर्मू की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में गंदे पानी की सप्लाई की नप से शिकायत
कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए
डॉ. मुर्मू ने मनीष कुमार को जनजातियों के प्रतीक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मानव शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. मीनाक्षी मुंडा, संस्कृत की सहायक प्राध्यापिका प्रो. दानगी सोरेन, टीआरएल विभाग के हो विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. बसन्त चाकी, कुड़माली सहायक प्राध्यापक सुभाष चंद्र महतो एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रो. दानगी सोरेन एवं सुभाष चंद्र महतो ने संयुक्त रूप से किया.
Leave a Reply