Chaibasa (Sukesh Kumar) : राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय, चाईबासा द्वारा दो दिवसीय भर्ती कैंप का गुरुवार और शुक्रवार को आयोजन करेगा. भर्ती कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरकारी आईटीआई, चाईबासा परिसर में किया जाना है. जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार तोपनो ने भर्ती कैंप के संदर्भ में बताया गया कि कुल 252 पदों के लिए साक्षात्कार होगा. इसमें सिंहभूम (कोल्हान) प्रमंडल के 4 नियोजकों ने उपस्थित होने की सहमति दी है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 17 से
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए किसी प्रकार यात्रा देय नहीं होगा
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं हैं, वे झारखंड के किसी भी नियोजनालय में अपना निबंधन अथवा www.rojgar.jharkhand.gov.in पर निबंधन करवाते हुए उपरोक्त भर्ती कैंप में नियोजक के प्रतिनिधियों के समक्ष नियोजनालय का निबंधन कार्ड/ स्थानीय निवास प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/बायोडाटा के साथ 04 और 05 जुलाई को साक्षात्कार हेतु सरकारी आईटीआई, चाईबासा परिसर में उपस्थित होंगे. रिक्तियां निजी क्षेत्र की है. अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा. साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.
Leave a Reply