- दोनों पुल पर खर्च होंगे 9.23 करोड़ रुपए
- कराईकेला प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन पर खर्च होंगे दो करोड़
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड की नकटी पंचायत के इंदुरूवा में इंदुरुवा नदी और हुडागंदा पंचायत के परसाबहाल में संजय नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा. साथ ही कराईकेला प्लस टू उच्च विद्यालय में 17 कमरे वाले विद्यालय भवन का भी निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा. इसे लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव प्रखंड में तीनों निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. तीनों योजनाओं पर कुल 11.23 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सबसे पहले विधायक ने इंदुरुवा गांव में इंदुरुवा नदी पर 4 करोड़ तीन लाख की लागत से बनने वाली पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके पर गांव के दिउरी नंदू गागराई ने विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़कर पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इन दोनों स्थान पर ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ विधायक सुखराम उरांव का स्वागत किया. हुडागंदा के परसाबहाल में संजय नदी पर 5 करोड़ 20 लाख की लागत से पुल बनेगा. भूमि पूजन के बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की. इसके बाद विधायक ने कराईकेला प्लस टू उच्च विद्यालय में 17 कमरों का बनने वाले नए विद्यालय भवन के लिए भूमि पूजन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस पार्टी के रायशुमारी में डॉ. अजय सबसे आगे
लोगों की मांग पर हो रहा पुल का निर्माण : सुखराम
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि झामुमो सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास कार्य पर काम किया जा रहा है. चक्रधरपुर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. लोगों की मांग को देखते हुए पुल का निर्माण तेजी से हो रहा है. इंदुरूवा व परसाबहाल गांव में नदी पर पुल निर्माण होने से करीब 30 हजार ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा. ग्रामीण स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार से आसानी से जुड़ पाएंगे. कराईकला उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के ग्रामीण भवन निर्माण करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विद्यालय में 17 कमरों का भवन निर्माण होगा. इससे सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा आसानी से मिलेगी. विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर विधानसभा क्षेत्र में और पुल-पुलिया, सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा. मौके पर प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, मुखिया लक्ष्मी गागराई, मुखिया सावित्री मेलगांडी, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, पीरू हेम्ब्रोम, ताराकांत सिजुई, अरूप चटर्जी, सकारी बोदरा, गंगाराम गागराई, सुनील लागुरी, दुर्गा पूर्ति, कारमेल बोदरा, बेरगा पुरती, रंजीत मंडल, ग्राम मुंडा, साधु बोदरा, शिवशंकर महतो, पहलवान महतो, महेश साहू, सुभाष कालंदी, साधु प्रधान, सिनुराम गागराई, पंकज महतो, राजेश गागराई, पाणु मुखी, राजेश नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं कराईकेला प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस में राज्यपाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
Leave a Reply