Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पिछले कुछ दिनों में लगातार हुई बारिश के कारण कई लोगों को नुकसान पहुंचा है. खासकर मिट्टी के बने घरों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण चक्रधरपुर प्रखंड की कुलीतोड़ांग पंचायत के धनगांव स्थित तोडांगसाई में मिट्टी का घर ढह गया. इससे परिवार के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गई है. बताया जाता है कि तोडांगसाई गांव निवासी पासिंग पूर्ति अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था, इसी दौरान बारिश के बीच उसका घर ढह गया. हालांकि इस घटना में घर में मौजूद सभी लोग बाल बाल बच गए. पासिंग पूर्ति का घर ढह जाने के कारण अब उसके समक्ष सिर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इधर इसकी जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया माझी जोंको ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का लोगों ने उठाया लाभ
[wpse_comments_template]