Chakradharpur (Shambhu Kumar) : भाकपा माओवादियों ने शहीदी सप्ताह शुरू होते ही कई क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाया है. जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादियों ने शनिवार की देर रात जराईकेला थाना क्षेत्र के पचपहिया से लेकर डोमलय शुक्रवार बाजार तक विभिन्न जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाया है. मनोहरपुर-जराइकेला मुख्य सड़क मार्ग पर भी नक्सलियों ने बुकलेट फेंका है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : नक्सलियों-अपराधियों ने बीते 199 दिनों में 35 वाहनों में की आगजनी, दो लोगों की हत्या कर दी
बैनर व पोस्टर लगाये जाने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है. इधर नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने का सूचना मिलते ही जराईकेला पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर बैनर व पोस्टर और सड़क पर गिराया गया बुकलेट जब्त कर लिया है. ज्ञात हो कि नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं और पूंजीवाद, सम्राज्यवाद, नौकरशाही का विरोध करते हैं.