Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य जसमीन हमसाय, बीईईओ रंजना पांडेय एवं बीपीओ काली चरण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और हरी झंडी दिखा कर किया. बीईईओ रंजना पांडे ने कहा कि सहाय योजना के तहत राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है. स्कूली बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है, इसलिए बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में भी लगन और तन्मयता रखें. भविष्य बनेगा. जिप सदस्य ने कहा कि खेल भी जीवन का एक अभिन्न अंग है. हम खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. बीपीओ काली चरण गुप्ता ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी ध्यान दें. सरकार खेलाड़ियों को हरसंभव मदद कर रही है. बच्चे खेल के माध्यम से भी अपने माता-पिता, स्कूल तथा राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं. खिलाड़ियों को हरसंभव मदद दी जायेगी. मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
ये हुए पुरस्कृत
100 मीटर अंडर-19 बालक के दौड़ में अजय सामाड तथा बालिका में पिंकी कुमारी महतो, दौड़ 200 मीटर अंडर-19 बालक में कार्तिक टूटी तथा बालिका में देवमनी बोदरा, दौड़ 400 मीटर अंडर-19 नाती पूर्ति, दौड़ 400 मीटर अंडर-19 बालिका पिंकी कुमारी महतो, अंडर-19 बालक 800 मीटर में डेनियल पूर्ति, बालिकाओं में जिंगी सोय, शॉटपुट नियारण हमसाय, डिस्कस थ्रो में मांसीद बोदरा एवं बालिकाओं में निशा हपतगड़ा प्रथम स्थान के लिए चुना गया. इसके साथ ही रिले रेस, ऊंची कूद, शॉटपुट, लंबी कूद, भाला फेंक समेत अन्य स्पर्धाओं के विजेता चुने गये. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सभी सीआरपी, बीआरपी एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने केयू के सिंडिकेट सदस्यों से की मुलाकात, सौंपा निवेदन पत्र
Leave a Reply