- गोईलकेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित
- उपायुक्त ने स्टॉप डायरिया कैंपेन का किया शुभारंभ
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला की गोईलकेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड एवं वूमेन डॉक्टर विंग आईएमआई झारखंड के तत्वावधान में आयोजित शिविर में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, जिला के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा उपस्थित थे. शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर कुल 130 मरीजों के सर्वाइकल कैंसर की जांच की गयी. साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर में मलेरिया, यक्ष्मा (टीबी) समेत अन्य बीमारियों की जांच की गई. साथ ही बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : प्रभु जगन्नाथ जब तक रहेंगे मौसीबाड़ी में तब तक बंटेगा प्रसाद
उपायुक्त ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव
इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव संबंधी कई जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि जागरुकता से हम सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं. इस मौके पर उपायुक्त ने स्टॉप डायरिया कैंपेन का भी शुभारंभ किया. इसके तहत जिले में यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा. जिले वासियों को डायरिया से बचने हेतु जागरूक किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल का उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. मौके पर पोड़ाहाट के डीएफओ आलोक कुमार वर्मा, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, कश्यप आई मेमोरियल अस्पताल की डॉ भारती कश्यप, गोईलकेरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार समेत अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, कई विभाग के अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Reply