Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के नए अंचलाधिकारी (सीओ) अनुज टेटे ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर अंचलाधिकारी (सीओ) गिरिजानंद किस्कू ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पदभार सौंपा. गिरिजानंद किस्कू का स्थानांतरण गिरिडीह जिला के पीरटांड़ हो गया है. गुरुवार को नए सीओ अनुज टेटे के पदभार ग्रहण करने पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं बुधवार शाम विदाई समारोह का आयोजन कर सीओ गिरिजानंद किस्कू को विदाई दी गई थी. विदाई समारोह में चक्रधरपुर भाग एक की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, भाग तीन की जिला परिषद सदस्य मीना जोंको के अलावे प्रखंड व अंचल कार्यालय के विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : निरंतर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही सड़कों पर बैठी दर्जनों गाय