Chakradharpur (Shambhu Kumar) : देश के विकास के लिए कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है. यह बातें ओडिशा के राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे रविवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन से परिसर में राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राउरकेला से वंदे भारत ट्रेन चलने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. भाप इंजन से शुरू होने वाली ट्रेनें अब हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन तक पहुंच गई है. राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के साथ ही ओडिशा से अब पांच वंदे भारत ट्रेन हो गई है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल, बीएसएल के प्रभारी निदेशक से मिले गुवा के मजदूर नेता, श्रमिकों व बेरोजगारों की समस्याओं से कराया अवगत
स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ किया. जिसके बाद राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन 11 बजकर 15 मिनट पर राउरकेला के प्लेटफार्म संख्या सात से खुली. ट्रेन में चालक टी कृष्ण, सहायक चालक पीपी प्रधान, गार्ड एमके शर्मा सवार थे. राउरकेला स्टेशन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलवे के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस मौके पर रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग व स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला में लगातार दो दिन से हो रही बारिश, नदी नाला उफान पर
ट्रेन में सवार होकर कई लोगों ने उठाया आनंद
राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन राउरकेला रेलवे स्टेशन से खुलने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने ट्रेन में सफर कर आनंद उठाया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : जान हथेली पर रख कर यातायात करने को मजबूर हैं एनएच के बाईपास सड़क पर चलने वाले लोग
Leave a Reply