Chakradharpur (Shambhu Kumar) : जानुमबेड़ा-केरा ब्राह्मणी नदी पुल का डीपीआर तैयार है, कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. ऐसे लोगों की मंशा सफल नहीं हो पाएगी. यह बातें चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहीं. वे सोमवार को अपने वनमालीपुर स्थित अपने आवास में प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव लड़ने का सपना देख रहे हैं और बरसाती मेंढक की तरह उछल रहे हैं. इसी सपने को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को बरगला कर भीड़ इकट्ठा कर ग्रामीणों को भड़का रहे हैं और पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने कवि डॉ यमुना तिवारी को सम्मानित किया
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जिस पुल की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है, उस पुल का डीपीआर तैयार है. कुछ ही दिनों में पुल निर्माण को लेकर टेंडर भी निकल जायेगा. जानुमबेड़ा-केरा ब्राह्मणी नदी पर पुलिया, पारिया पुलिया और घाघराघाट पुलिया का एक साथ एक हफ्ते में टेंडर होने जा रहा है. विधायक ने कहा कि जो पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों को भड़का कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, दरअसल उन्हें आज तक गांव के विकास के मुद्दों को उनके समक्ष रखा ही नहीं है और ना ही गांव के विकास को लेकर उनकी कोई सोच है. इसके बावजूद उन्होंने स्वयं संज्ञान लेकर पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करवाया.अब जब टेंडर होने वाला है तो कार्य का श्रेय लेने के लिए ग्रामीणों को भड़काया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंशु के नाम एक और अवार्ड, कोलकाता में मिला “बंगो गौरव-2024”
बंदगांव के बारी गांव, नकटी के इंद्रुआं, सुरबुड़ा के परसाबहाल, राजाफारम, जारकी, द्वारफारम, जानुमबेड़ा, पुराना बस्ती, टोकलो, बोड़दा ऐसे कई जगह हैं, जहां पुलिया निर्माण हो चुका है या फिर निर्माण की प्रक्रिया जारी है. विधायक सुखराम ने कहा कि चक्रधरपुर के विकास पर स्वयं सीएम हेमंत सोरेन का विशेष ध्यान है. यही वजह है की चक्रधरपुर में ज्यादातर पुल-पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत ही हो रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, झामुमो नेता मिथुन गागराई, ताराकांत सिजुई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन को लेकर विशेष पदाधिकारी से मिले विधायक मंगल कालिंदी
[wpse_comments_template]