Chakradharpur (Shambhu Kumar): गुदड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पशुपालन विभाग की ओर से किसानों के बीच बकरा और बकरी का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रुप से मौजूद प्रखंड प्रमुख सामी भेंगर, पशुपालन पदाधिकारी गोपाल कुमार अग्रवाल ने लाभुकों को बकरा और बकरी प्रदान किया. इस दौरान 11 लाभुक में 3 लाभुक पहुंचे थे. इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं का वितरण किया जा रहा है, ताकि किसान पशुओं का पालन कर बेहतर आय कर सकें. मौके पर आत्मा के तकनीकी प्रबंधक अजीत भुईयां, समाजसेवी अकाश भेंगरा व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : तेज हवा और वर्षा के कारण किरीबुरु में सुबह से बिजली गुल