Chakradharpur (Shambhu Kumar) : छोटानागपुरी कुड़माली भाखि चारि जागरण आखड़ा की ओर से 12 सितंबर को पोटका उलीडीह मोड़ से आसनतलिया मैदान तक करम जाउआ बेड़हा का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सोमवार को चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में बैठक हुई. चक्रधरपुर एवं बंदगांव क्षेत्र के प्रमुख कलाकार एवं आयोजनकर्ता शामिल हुए. इस दौरान 12 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को तैयारी में जुट जाने को कहा गया. बैठक के बाद पूर्व जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो ने फीता काटकर कुड़माली कक्षा का उद्घाटन किया. इस मौके पर गणेश्वर महतो, ओम प्रकाश महतो, जसवंत महतो, प्रदीप कुमार महतो, शंकरलाल महतो, दिनेश महतो, प्रदीप कुमार महतो, नकुल महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इन्द्रानगर-कल्याणनगर बस्तियों के 150 घरों को तोड़ने के मामले में एनजीटी में हुई सुनवाई