Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा प्रखंड की लोंजो पंचायत के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नचलदा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. घटना गुरुवार देर रात की है. हालांकि सोनुवा पुलिस को इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी मिली. बताया जाता है कि नचलदा गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा, वहीं शव से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल भी जलायी गई है. इस संबंध में सोनुवा के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नचलदा गांव में हत्या की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंची है. पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने पर ही मामले का सत्यापन हो पाएगा. इधर नचलदा गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण नक्सली घटना को भी जोड़कर इसे देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : सर्पदंश से 28 वर्षीय युवक की हालत गंभीर
[wpse_comments_template]