Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की पदमपुर पंचायत के लौड़िया गांव स्थित एक खलिहान में लगभग 10 फीट का अजगर निकला. उसे ग्रामीणों ने पकड़कर चक्रधरपुर के वन विभाग कार्यालय के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि लौड़िया गांव निवासी ज्ञानेंद्र कांडेयांग अपने खलिहान में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने खलिहान में रखे अरहर दाल के वोटो के समीप अजगर सांप देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से अजगर सांप को पकड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से गांव में मुर्गे, मुर्गियां, बत्तख इत्यादि गायब हो रहे थे. संभवतः यह अजगर ही मुर्गे, मुर्गियों को अपना शिकार बना लेता था. इधर ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ कर एक बोरे में भरकर वन विभाग के हवाले कर दिया. इसके बाद वन विभाग ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा शहादत दिवस के दिन गुवा बाजार से सभा स्थल तक नो इंट्री
[wpse_comments_template]