Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार की अहले सुबह हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस रेल लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप था. इस पर परिचालन शुरू करने के लिए मंगलवार से ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं मृतक के परिजनों और घायलों को रेलवे और राज्य सरकार की ओर से मुआवजा दिया गया. देर शाम थर्ड रेल लाइन को क्लियर कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. हालांकि तीन रेल लाइन को गुरुवार की सुबह तक क्लियर करने की उम्मीद है. इसके बाद तीनों रेल लाइन पर परिचालन सामान्य हो जाएगा. चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार अहले सुबह हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ठप पड़े परिचालन को लगभग 41 घंटे के बाद रेलवे ने सिंगल लाइन से परिचालन प्रारंभ कर दिया. अन्य दो लाइनों पर परिचालन गुरुवार की सुबह तक चालू करने की बात अधिकारियों ने कही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन
थर्ड लाइन से रात 9.20 बजे घटनास्थल को पार किया गीतांजलि एक्सप्रेस
बुधवार को रेलवे ने पहली ट्रेन हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस को पास कराया. इस ट्रेन को घटनास्थल पर थर्ड लाइन से धीमी गति से रात 9.20 बजे पास किया गया. यह ट्रेन रात 9.36 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. इससे पहले ट्रैक की जांच करने के लिए रात 8.55 बजे मालगाड़ी को वहां से पास किया गया. दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में मरने वाले दोनों मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि सौंप दी गई है. वहीं घायलों को भी मुआवजा दे दिया गया है.उन्होंने बताया कि घटना में मरने वाले दस लाख रुपये में पचास हजार रुपये नगद व 9 लाख 50 हजार रुपये का चेक दिया गया. वहीं घायलों को पचास हजार रुपये नगद व पचास हजार रुपये का चेक दिया गया है. इधर, हावड़ा-मुंबई रेल हादसे में मरने वाले राउरेकला निवासी पी विकास राव व अजीत कुमार सामल के परिजनों को झारखंड सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दोनों मृतक के भाइयों को सहायता राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये का चेक दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे उधम सिंह – गुरमीत सिंह तोते
1 अगस्त को ये ट्रेन रहेगी रद्द
वहीं 18189 टाटा-अर्नाकुलम एक्सप्रेस 1 अगस्त को भी रद्द रहेगी. चूंकि इस ट्रेन के रैक को दुर्घटनाग्रस्त हुये हावड़ा-मुंबई मेल के यात्रियों को मुंबई तक भेजा गया था. रैक के अभाव में इस ट्रेन को 1 अगस्त तक रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : परिमल संस्था ने सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी को दिया स्वरांजलि श्रद्धांजलि
यातायात बहाल करने को लेकर कार्य में जुटे रहे कर्मचारी
दुर्घटना में हावड़ा-मुंबई मेल से हुई क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को ठीक करने का कार्य दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारियों की देखरेख में रेल कर्मचारी बुधवार को रेलवे ट्रैक से इंजन समेत गिरी बोगियों को हटाने के साथ-साथ टूटे ट्रैक को ठीक करने, टूटे पोल व ओएचई तार को ठीक करने में जुटे रहे. मंगलवार को घटना के बाद से ही ट्रैक पर से बोगी, मलवा आदि हटाने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त पटरियों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था. मंगलवार देर रात भी कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ कार्य किया. वहीं बुधवार की दोपहर तक ट्रैक से इंजन व बोगियों को हटाकर स्लीपर, गिट्टी बिछाने समेत अन्य कार्य किये जा रहे थे. इसे लेकर बड़े-बड़े क्रेन के साथ जेसीबी मशीन आदि लगाये गये थे. बुधवार दोपहर में पत्रकारों से जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि देर शाम तक पहले थर्ड लाइन को पूरी तरह क्लियर कर लिया जाएगा. उसके बाद देर रात तक अप व डाउन लाइन को ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद गुरुवार सुबह से संभवत: पूरी तरह यातायात बहाल हो सकेगी. वहीं घटना को लेकर उन्होंने बताया कि कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी इसकी जांच कर रही है. मंगलवार को वे जांच के लिए आये भी थे. साथ ही ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.
[wpse_comments_template]