Chakradharpur (Shambhu Kumar) : गोइलकेरा प्रखंड के गम्हरिया पंचायत की बालिया, लेबेन्टा, अम्बिया पंचायत में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में पानी, बिजली, सड़क और अन्य समस्याओं की जानकारी दी. बालिया गांव में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी भवन पिछले छह वर्षों से अधूरा है. गांव में बिजली नहीं है. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इससे स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : दिल्ली विवि के प्रोफेसर ने विद्यार्थियों को किया संबोधित
बरसात में रास्ता पूरी तरह कीचड़मय हो जाता है
पंचायत के विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए अच्छी सड़क भी नहीं है. इससे बरसात के मौसम में रास्ता पूरी तरह कीचड़मय में हो जाता है और आवाजाही भी बंद हो जाती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ना तो अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं, जिससे समस्याएं जस की तस बनी हुई है. इस मौके पर सालू चम्पिया, गोनो चम्पिया, कोलय केराई, हरीश चम्पिया, चन्दरा चम्पिया, बाबुलाल चम्पिया,देवेन्द्र चम्पिया, महेद्र चम्पिया, बमिया लोहार, सोमबरी लोहार, तिरिया लोहार, निरल चम्पिया, बेहरा चम्पिया समेत अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Reply