alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ambedkarite-party-organized-mass-movement-regarding-manipur-incident/">चाईबासा
: मणिपुर की घटना को लेकर आंबेडकराईट पार्टी ने किया जन आंदोलन चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत अंतर्गत कूपन नदी के किनारे कई किसानों द्वारा नदी के पानी को डीजल पंप के सहारे नदी के किनारे के खेतों में पहुंचा कर धान की रोपनी की जा रही है. किसान मदन मोहन मांडी और रविंद्र मांडी ने कहा कि वर्षा नहीं होने से स्थिति भयावह हो गई है. सावन के महीना में भी खेत सूखे हैं. डीजल पंप चला कर नदी के पानी से धान रोपनी करनी पड़ रही है. एक बीघा खेत में धान रोपनी करने के लिए डीजल पंप चलाने में 500 रूपये का अतिरिक्त खर्च पड़ रहा है. सरकार द्वारा सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में हमें धान की खेती के लिए मानसून के भरोसे ही रहना पड़ता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment