Ranchi : हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद बुधवार को इंडी गठबंधन की बैठक हुई. जिसमें हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से फिर से झारखंड का सीएम बनाने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा. वहीं हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इनके साथ कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे.
वहीं राजभवन से चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन एक साथ बाहर निकले. दोनों मीडिया से मुखातिब हुए. हालांकि मीडिया के सामने हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी चीजें साफ हैं और जो भी जैसा होगा आपसबों को बता दीजिएगा. इस वक्त कुछ कहने का वक्त नहीं है. वहीं चंपैाई सोरेन ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया और हेमंत सोरेन अगले सीएम होंगे. कहा कि हेमंत की गैरहाजिरी में उन्होंने अपनी जिम्मेवारी अच्छे से निभायी. अब राजभवन के बुलावे का इंतजार है, ताकि हेमंत सोरेन फिर से सीएम पद की इस्तीफा ले सकें.
इससे पहले कांके रोड स्थित सीएम आवास में इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक हुई. बैठक में सर्व सहमति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
जानकारी के अनुसार, सीएम आवास में चल रही इंडिया गठबंधन की बैठक में सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री बेबी देवी, पर्यटन, खेल-कूद, कला-संस्कृति व युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य विधायक मौजूद रहे.