Chandil : कुकडू प्रखंड के ओड़िया हरिमंदिर प्रांगण में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन के सदस्यों ने बताया कि 1932 का खतियानी लड़ाई क्यों जरूरी है. 1932 का खतियान लागू किये बिना झारखंडियों का विकास संभव नहीं है. वहीं ग्रामीणों ने संगठन की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : सोनारी में घर में घुसकर लैपटॉप चोरी, आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर फूलचंद महतो, गोपेश महतो, शशिभूषण महतो, सुकदेव महतो, प्रभात सिंह सरदार, चैतन महतो, पवित्र महतो, मधुसूदन कुमार, स्वरूप गांगुली, कर्न भुइया, राजू गोराई, रिंकू महतो, राजू मांझी, तुलसी दास , विश्वनाथ महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Leave a Reply