Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के शंकराडीह और नागासेरेंग के बीच हुई सड़क दुर्घटना में बाइक में हाइवा ने धक्का मार दिया. इससे बाइक पर सवार तीन युवक गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने एक को कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मृतक की पहचान कुचाई थाना के जेनेलिया बाड़ेडीह के रहने वाले प्रधान मुंडा के रूप में की गयी है. घायलों की पहचान उसी गांव के रहने वाले लिपाई मुंडा और शंकर मुंडा के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा : हटिया से चोरी गई बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. वहीं ईचागढ़ थाना की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन युवक रांगामाटी की ओर से चांडिल की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच 33 पर नागासेरेंग और शंकराडीह के बीच तेज रफ्तार एक हाइवा ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया. वहीं हाइवा के ठीक पीछे चल रहे एक ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में बाइक ट्रेलर के अंदर ही फंस गया था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आईडीटीआर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
ट्रेलर में फंसा बाइक को घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक ले गया. इससे बाइक में फंसे युवक के ऊपर से ट्रेलर पार हो गया. वहीं दो युवक बाहर फेंका गए थे. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
फोटो : धनबाद : सांसद की पहल पर एमपीएल ने मृतक के आश्रित को दिया 15 लाख रु. मुआवजा
Leave a Reply