- स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, चालक फरार
- ईचागढ़ में अवैध कारोबारियों के आगे नहीं चलता एसपी का आदेश
Chandil (Dilip Kumar) : क्या ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का नहीं, बल्कि अवैध कारोबारियों का कानून चलता है. पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट आदेश के बाद भी ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन बदस्तूर जारी है. इसका प्रमाण सोमवार की सुबह तब हुआ जब बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गौरांगकोचा के पास बाइक सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया है. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी से मिले सीएम हेमंत सोरेन
वहीं दुर्घटना के बाद बालू लदे ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद से ही क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. लोगों के बीच चर्चा चल रही है कि तीन दिन पूर्व जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पांचों थाना का औचक निरीक्षण कर अवैध कारोबारों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का स्पष्ट आदेश दिया था.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : 606 थानों में 49591 मामले लंबित, जानें किस जिले की स्थिति सबसे खराब
ड्यूटी जा रहा था युवक
ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल बाइक सवार युवक ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगा निवासी केशव महतो हैं. केशव महतो गम्हरिया स्थित आरकेएफएल कंपनी में काम करते हैं. रोज की भांति सोमवार को भी वे बाइक से ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान गौरांगकोचा हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में केशव महतो घायल हो गए और उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हेलमेट पहने रहने के कारण सिर पर चोट नहीं लगी है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद गौरांगकोचा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : बालू लदा हाइवा ने आगे चल रहे हाइवा में पीछे से ठोका, चालक की मौत
क्या कमजोर हो गया पुलिस का सूचना तंत्र
एसपी के आदेश के बाद भी इस प्रकार बालू का अवैध परिवहन किस बात को दर्शाता है. क्या पुलिस अधीक्षक के आदेश का कोई मोल नहीं है, क्या पुलिस विभाग के स्थानीय अधिकारी एसपी के आदेश को दरकिनार कर अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं या अवैध कारोबारियों को पुलिस का किसी प्रकार का खौफ नहीं है. लोगों का कहना है कि आखिर किसके इशारे पर बालू का अवैध कोराबार संचालित हो रहा है. क्या पुलिस का सूचना तंत्र इतना कमजोर हो गया है कि सड़कों पर दिन के उजाले में बालू का अवैध परिचालन हो रहा है और पुलिस को इसकी सूचना तक नहीं मिले.
इसे भी पढ़ें : पुरी : भगवान जगन्नाथ,भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा की बहुड़ा यात्रा आज…
बताया जा रहा है कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 33 के किनारे नागासेरेंग के पास रात के अंधेरे में कोयला, पाइप, छड़ आदि कटिंग करने का टाल भी चल रहा है. वैसे एसपी के आदेश के बाद शनिवार को तिरुलडीह थाना प्रभारी ने बालू का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया था. इसके एक दिन पूर्व शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ने भी गम्हरिया क्षेत्र में बालू ले जाते एक ट्रैक्टर को पकड़ा था.
Leave a Reply