Chandil (Dilip Kumar) : भाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला महामंत्री सह चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई ने निजी खर्च से ग्रामीणों के सहयोग से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत करायी है. मधुसूदन गोराई ने आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद ग्रामीणों ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की श्रमदान कर मरम्मत कर दी. जानकारी के अनुसार ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत केतुंगा गांव के मेन रोड से पुरनापानी बस्ती तक लगभग डेढ़ किलोमीटर मिट्टी-मुरुम सड़क बदहाल स्थिति में थी. उक्त सड़क का निर्माण सरकारी स्तर पर नहीं हुआ था. सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कर इसे सुगम बनाने का निर्णय लिया. इसके लिए ग्रामीणों ने बैठक कर भाजपा नेता मधुसुदन गोराई से संपर्क किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : हम मनुष्य ही दूसरे की रक्त की कमी को दूर कर सकते हैं – किशन बरहा
मधुसूदन गोराई ने ग्रामीणों को किया आर्थिक मदद

भाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने ग्रामीणों को सड़क मरम्मत के लिए आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर सड़क की मरम्मत शुरू की. लगातार मेहनत करने के बाद ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कर दी ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता मधुसूदन गोराई ने भी श्रमदान किया और सड़क बनाने में अपना योगदान दिया. इस अवसर पर मधुसूदन गोराई ने कहा कि बरसात के दौरान ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, गांव तक वाहन आराम से पहुंचे, इसके लिए सड़क की मरम्मत की गयी है. बरसात के मौसम में किसी की तबीयत बिगड़ने पर वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता था. ऐसे में मरीज को खटिया का दोला बनाकर गांव से बाहर निकालना पड़ता था. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के काम से उन्हें आत्मसंतुष्टी मिलती है. इस अवसर पर उनके साथ निखिल सिंह, शुक्राचार्य सिंह (वार्ड मेंबर), विपुल सिंह, पद्मालोचन सिंह, गोपीनाथ दास, भुवन सिंह, कृष्ण महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
[wpse_comments_template]