- लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
Chandil : चांडिल थाना के कपाली ओपी अंर्तगत वार्ड नंबर 2 के मिल्लत नगर शाहीन कॉलोनी में सोमवार की सुबह नवदंपती की संदिग्ध स्थिति में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दोहरी मौत की खबर मिलने के बाद सुबह से ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी. मिली जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 के मिल्लतनगर शाहीन कॉलोनी में रहने वाले गैरेज मिस्त्री हुसैन मोमिन और उसकी पत्नी दिलकश नगमा का शव घर के अंदर बेड पर पड़ा मिला. मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी सोमवार को सुबह हुई. इसके बाद उनलोगों ने कपाली ओपी की पुलिस को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया
सिर, गर्दन व चेहरे पर मिले धारदार हथियार के निशान
सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए. जहां उन्होने जांच के क्रम में पाया कि दिलकश नगमा (19 वर्ष) और मो हुसैन मोमिन (22 वर्ष) मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे. मृतक दिलकश नागमा के सिर, गर्दन और चेहरे पर धारदार हथियार से वार करने का निशान मिला, जबकि दिलकश नगमा के पति मो हुसैन के गले में दुपट्टा फंसा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद के बाद पति ने संभवत: धारदार हथियार से मारकर पत्नी की जान ले ली. इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर घटना के बाद मृत महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृत महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं कपाली पुलिस द्वारा मृतक हुसैन के परिवार वालों को पुलिस सुरक्षा में घर पर ही नजरबंद रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : सांसद अरुण भारती होंगे लोजपा-R के झारखंड प्रभारी
शादी के बाद से ही चल रहा था विवाद
मृत महिला दिलकश नगमा की मां नीलू ने बताया कि सात माह पूर्व फरवरी में उनकी बेटी की शादी हुसैन से हुई थी. शादी के एक माह बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था. लगातार दोनों के बीच विवाद होने के कारण पिछले माह से दिलकश नगमा अपनी मां के साथ ही रह रही थी. सप्ताह भर पहले ही उसे हुसैन मोमिन अपने साथ ले आया था. सुबह हुसैन मोमिन के परिजनों ने फोन कर बेटी और दामाद की मौत की खबर दी. मामले को लेकर लड़की वालों ने लड़के के परिजनों पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं घटना के बाद फॉरेंसिक टीम हुसैन के घर पहुंची है. जहां सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के क्रम में बेडरूम में मौजूद सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Leave a Reply