Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-टाटानगर रेलखंड पर चांडिल बाजार रेलवे फाटक गुमटी नंबर दो के पास सोमवार को डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कांड्रा की ओर से चांडिल की ओर जा रही थी. घटना में लोहे की पत्ती ले जा रही मालगाड़ी के पीछे का इंजन पटरी से नीचे उतर गया. घटना दोपहर 12.10 बजे की है. घटना के बाद से इस रेल मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. इस घटना में रेलवे का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त रेल पटरी ऊपर उठ गया था. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मालगाड़ी जब पटरी से ऊतरी उस वक्त फाटक के दोनों ओर काफी संख्या में लोग खड़े थे. बाजार का फाटक होने के कारण यहां हर वक्त लोगों की भीड़ रहती है. फाटक के पास बच्चों से भरी स्कूल बस भी खड़ी थी. बताया जा रहा है कि घटनास्थल सीकेपी रेल मंडल के अंतर्गत आता है, जबकि चांडिल रेलवे स्टेशन आद्रा डिवीजन के अंतर्गत आता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव को लेकर थाना स्तर पर लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन का निर्देश
आधा फाटक पार कर रूकी मालगाड़ी
इस घटना में आधा फाटक पार करने के बाद मालगाड़ी रूक गई. इसके बाद फाटक को खोलकर सड़क पर रूकी वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. मालगाड़ी के डीरेल होने के सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी हरकत में आ गए और तत्काल रेलवे लाइन को दुरुस्त करने और यातायात बहाल करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. मालगाड़ी के डीरेल होने के बाद चांडिल स्टेशन पर कुछ देर के लिए आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को रोक दिया गया था. वहीं रेलवे के अप और डाउन दोनों ट्रैक पर कुछ देर के लिए आवागमन रोक दिया गया था. निरीक्षण के बाद अप लाइन पर रेल परिचालन शुरू कर दिया गया. आनंद विहार से पुरी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को आधा घंटा तक रोके रखने के बाद रवाना कर दिया गया. इसके कुछ देर बाद आसनसोल-टाटा मेमू टेन को भी अप लाइन से टाटा की ओर भेजा गया. फिलहाल डाउन लाइन पर रेल परिचालन बंद है. वहीं बेपटरी हुए रेलवे इंजन को उठाकर पटरी को दुरूस्त करने के लिए विशेषज्ञों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : टैंकर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत