Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के भादुडीह के पास बुधवार को हुए बज्रपात में तीन की मौत और अन्य के घायल होने की खबर सुनते ही झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों से बात की और सभी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शाम को हुई बारिश आफत बनकर आई. बज्रपात होने से हमसादा गांव निवासी सुभद्रा माझी, बिरेश माझी और सुकु मार्डी कर मौत हों गई. जबकि सुगी मुर्मू, इंद्रजीत सिंह और गुरुपद सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मृतक व घायलों को आपदा प्रबंधन के तहत तत्काल मुआवजा राशि देने और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुखिया एवं पंचायत सचिव के रवींद्र भवन में कार्याशाला का आयोजन
घायलों की मदद करे प्रशासन
भाजपा नेता सह जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने कहा कि वज्रपात के कारण मृत लोगों के साथ घायलों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि दिया जाए. स्थानीय प्रशासन घायलों के बेहतर इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध करे और तत्काल सहयोग करे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद दुखद है. उन्होंने प्रशासन से वज्रपात से बचने के उपाय और इस दौरान क्या करें – क्या ना करें इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में लोग खेतों में खेती का काम करेंगे. ऐसे में सभी को जागरूक रखने के लिए इस प्रकार का मुहिम आवश्यक है.
Leave a Reply