Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल बाजार स्थित होटल राहुल पैलेस ने बाजार क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए गुरुवार से मुहिम शुरू की. सामाजिक दायित्व के तहत चांडिल बाजार में एक कूड़ेदान वाहन की व्यवस्था की है. कूड़ेदान वाहन प्रतिदिन चांडिल बाजार में चारों ओर घुम-घुमकर कूड़ा एकत्रित करेगी. कूड़ेदान वाहन प्रतिदिन सुबह सात बजे से तांती बांध से बस स्टैंड और डैम रोड़ पर भ्रमण करेगी. इस दौरान लोग अपने घरों के कूड़ा-कचड़ा को वाहन में डाल सकते हैं. गुरुवार को सुबह चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. एचएस शेखर, सुकराम हेंब्रम, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष देवाशीष राय, अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो, विद्युत दां, शंकर मंडल, आशीष कुंडू, दुखु सिंह मुंडा समेत कई गणमान्यों ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ेदान वाहन को रवाना किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नैतिकता और चरित्र ही सुख-शांति की नींव : भगवान भाई
सराहनीय पहल, सहयोग करें लोग – डॉ. शेखर
कूड़ेदान वाहन को रवाना करने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल के प्रभारी डॉ. एचएस शेखर ने कहा कि चांडिल बाजार को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए होटल राहुल पैलेस का सराहनीय पहल है. चांडिलवासियों को इस सुविधा का लाभ उठाते हुए इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए. कूड़ेदान वाहन के शुरू होने के बाद लोग घर व दुकान का कूड़ा-कचड़ा यहां-वहां नहीं फेंक कर कूड़ेदान वाहन में ही डाले. ऐसे में चांडिल को स्वच्छ व स्वस्थ बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नहीं रहने के कारण कई प्रकार की बीमारियां तेजी से फैलती है. साफ-सफाई रहने से बीमारियां भी नहीं फैलेगी.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : बड़ाकांजिया जर्जर सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में गिरा छात्र
स्वच्छ व स्वस्थ बनेगा चांडिल – देवाशीष
जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने कहा कि बाजार क्षेत्र में चारों ओर कूड़ा-कचड़ा रहने के कारण डेंगू समेत अन्य बीमारी तेजी से फैल रही है. दुर्गंध से लोग परेशान हैं. चांडिल बाजार में कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं है. इसके चलते लोग अपने घर व दुकानों के कूड़ा-कचड़ा आसपास ही फेंक देते हैं. इस परिस्थिति में होटल राहुल पैलेस के सफाई अभियान चलाने की मुहिम शुरू करने के निर्णय से चांडिलवासियों को लाभ मिलेगा. मौके पर होटल राहुल पैलेस के संचालक सुकराम हेंब्रम ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत इस मुहिम को शुरू किया गया है. इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए चांडिलवासियों के सहयोग की जरूरत है, ताकि चांडिल को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके.