Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में चारों ओर प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा की धूम मची है. शनिवार को भक्तों ने अपने घर और पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की और विधि विधान से पूजा-अर्चना की. गणेशोत्सव को लेकर शुक्रवार को दिनभर लोगों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते देखा गया. शनिवार को श्रीश्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी चालियामा द्वारा आयोजित गणेशोत्सव को लेकर बनाए गए पंडाल का उद्घाटन नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने किया. मौके पर चालियामा के मुखिया मंगली सिंह, पूर्व मुखिया हरिपद सिंह, कमेटी के सदस्य बुलेट नाग, अमिय प्रमाणिक, अरुण गोराई, ऋषिकेश गोराई, देवाशीष नाग, निर्मल प्रमाणिक, गुणधार गोराई, विधान मंडल समेत कमेटी के सभी सदस्य और ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा में गणेशोत्सव की धूम
शुक्रवार को ही लगा है चतुर्थी
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुक्रवार को ही दोपहर 3:01 बजे से प्रारंभ हो चुका है. चतुर्थी शनिवार को शाम 5:37 बजे तक रहेगी. विद्वान पंडितों के अनुसार उदया तिथि में शनिवार को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. मान्यता के अनुसार भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था, इसलिए मूर्ति की स्थापना सुबह 11.20 बजे से दोपहर 1.51 बजे तक करने के बाद उनकी पूजा की गई. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस मुहूर्त में पूजा-अर्चना करना अत्यंत फलदायी होता है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को अपने आराध्यदेव के दर्शन-पूजन के लिए अपने घर, पूजा पंडाल और मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. चांडिल बाजार, चालियामा, तिरुलडीह समेत अन्य क्षेत्रों में भगवान गणेश की पूजा धूमधाम के साथ की जाती है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : ज्ञान और बुद्धि के संरक्षक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा शुरू
[wpse_comments_template]