Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत के ग्रामीणों ने चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंपकर होटलों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि चांडिल प्रखंड अंतर्गत वेब इंटरनेशनल होटल एंड रिसॉर्ट, गोल्डन लीफ, हिल व्यू और 10th माइल स्टोन आदि होटल दलमा तराई क्षेत्र इको सेंसेटिव क्षेत्र में आता है. महज आधा किलोमीटर दूर स्थित होटल और रिसॉर्ट में देर रात तक शादी, बर्थडे पार्टी व अन्य समारोह में आतिशबाजी और पटाखे के धमाके से वातावरण दहल उठता है. दलमा तराई क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में वन्य प्राणियों का आश्रय है. इस कारण धमाकेदार आतिशबाजी, अत्याधिक साउंड वाले पटाखे इत्यादि फोड़ना प्रतिबंध है. इन होटल एंड रिसॉर्ट प्रबंधन की मनमानी के कारण ग्रामीणों को रात जागना पड़ता है. पत्र की प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और चांडिल के थाना प्रभारी को भी भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बिजली, पानी, शिक्षा के लिए जिप सदस्य से मिले ग्रामीण
Leave a Reply