Chandil (Dilip Kumar) : तिरुलडीह थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के हुडुमदा का रहने वाला 42 वर्षीय हासिम मोमिन उर्फ नेडा है. जानकारी के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तिरुलडीह थाना अंतर्गत तिरुलडीह-चौड़ा सड़क पर नूतनडीह में माहित अंसारी की कपड़ा दुकान के सामने पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूसील के ठेका कर्मी श्याम की टीएमएच में मौत
इसी दौरान चौड़ा की ओर से तिरुलडीह की ओर से एक बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग के स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आ रहा था. पुलिस को मोटरसाइकिल चेकिंग करता देखकर वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. थाना प्रभारी ने आलम चांद महतो ने बताया कि सफेद रंग के मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट नहीं था. वह कोई कागज भी नहीं दिखा पाया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : वर्षा से जन-जीवन प्रभावित
Leave a Reply