Chandil (Dilip Kumar) : चौका और चांडिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. वहीं तीन घंटे तक फोरलेन सड़क के एक लेन पर वाहनों का आवागमन बंद रहा. जानकारी के अनुसार टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति में उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा निवासी कुश महतो के रूप में किया गया है. मृतक जमशेदपुर में मजदूरी का काम करता था. परिवार में उनकी पत्नी और छोटे बच्चों के अलावा कोई नहीं है. घटना के बाद चांडिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 की हुई शुरुआत
बीच सड़क पर पलटा वाहन
टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड़ के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक डाक पार्सल वाहन बीच सड़क पर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा डाक पार्सल वाहन का टायर ब्लास्ट होने के बाद चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया. इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया. बीच सड़क पर वाहन पलटने के कारण फोरलेन सड़क के एक लेन पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सड़क के एक ही लेन पर वाहनों का आवागमन हो रहा था. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बीच सड़क से हटाने के बाद करीब तीन घंटे के अंतराल पर वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ. बताया जा रहा है कि देर रात को भी बड़ामटांड के पास एक टाटा मैजिक मालवाहक वाहन पलट गया था. जिसे तत्काल उठाकर आगे की ओर रवाना करवा दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : केवी मेघाहातुबुरु के बच्चों ने बैंकिंग के बारे में जाना
Leave a Reply